पुलिस वसूली में व्यस्त,जनता हो रही है त्रस्त
रीवा में मऊगंज विधायक थाना प्रभारी के विरोध में कार्यवाई की मांग को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए विधायक का आरोप है की थाना प्रभारी वसूली में व्यस्त हैं और क्षेत्र अपराधों का गढ़ बनता जा रहाहै ... विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा की जब तक थाना प्रभारी को निलंबित नहीं कर दिया जाता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे
रीवा में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, शाहपुर थाना के सामने थाना प्रभारी पर कार्यवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए विधायक थाना प्रभारी विजय सिह बघेल सहित चार पुलिस कर्मियो के निलंबन की माग कर रहे हैं विधायक का आरोप है की शाहपुर थाना मे पीडितो की रिपोर्ट नही लिखी जाती ...ग्रामीणों द्वारा बीते कई माह से शाहपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल की शिकायतें आ रही थी, जिसके चलते उनको धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा पुलिस वसूली मे व्यस्त है और क्षेत्र मे अपराध बढ़ता जा रहा है जगह जगह शराब गांजा, खुले आम बिक रहा है छेड़खानी की घटना भी बढाती जा रही है ... जनता त्रस्त है, थाने में आम लोगों के साथ गाली-गलौज की जाती है
विधायक ने बताया की जनता चार पुलिसकर्मियों से त्रस्त हो चुकी है जनता की मांग है की उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए फरियाद लेकर धरना स्थल पर पहुचे कई पीडितो ने भी टीआई विजय सिंह बघेल के निलंबन की माग की विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इन पुलिस वालों को निलंबित नहीं किया जायेगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे