वित्त मंत्री ने सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा है

कहीं छूट ,कुछ सुविधाएँ ,कहीं टैक्स की मार 

लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट  वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने संसद में पेश किया इस दौरान उन्होंन कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जो देश की  दशा और दिशा को बदलने वाली हैं    वित्त मंत्री ने कहीं छूट के साथ कुछ सुविधाएँ  दीं  तो कहीं टैक्स की मार भी दी है  

 इनकम टैक्स दाखिल करने के नियमों को सरल किया गया है   जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है, वो आधार नंबर से भी टैक्स रिटर्न भर सकते हैं   यानी आयकर भरने के लिए सहूलियतों को बढ़ाया गया है    पांच लाख रुपए की आय वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देने होंगे   इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद पर लिए गए लोन पर सरकार 1.5 लाख रुपये की कर छूट देगी   इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 पर्सेंट से घटकर होगा 5 फीसदी   इसके ब्याज पर भी मिलेगी राहत  
सस्ता घर खरीदने वालों को भी छूट मिलेगी  45 लाख रुपए तक का हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख रुपए तक की छूट दी गई है   वहीं, वित्त मंत्री ने अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने का प्रावधान किया है   उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सालाना आय दो से पांच करोड़ रुपए तक है, उन्हें तीन फीसद ज्यादा टैक्स देना होगा और जिनकी सालाना आय पांच करोड़ रुपए से ज्यादा है, उन्हें सात फीसद ज्यादा टैक्स देना होगा   
पर्यटन के क्षेत्र में 17 ऐसी जगहों को चुना है जिन्हें विश्वस्तर का बनाया जा सकता है   आदिवासियों की जो परंपरा है, उन्हें जीवंत रखने और बढ़ाने की व्यवस्था होगी   इस तरह स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के मौके बढ़ाए जाएंगे, ताकि लोगों का पलायन रोका जा सके और उनकी आय बढ़ाई जा सके   
महिलाओं के लिए मुद्रा स्कीम के तहत एक लाख रुपए का लोन साथ ही जनधन खाते में 5 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी   उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है    नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया जाएगा   कईं मंत्रालय जो अलग-अलग तरह की ग्रांट देते हैं उन्हें एक छत के नीचे लाया जाएगा    इस फंड का उपयोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इसका उपयोग किया जाएगा   विदेशी छात्रों को भारत में लाने के लिए \'स्टडी इन इंडिया\' स्कीम लाई जाएगी   स्वच्छता की बात करें तो 95 प्रतिशत से ज्यादा शहर खुले में शौच मुक्त   महात्मा गांधी की 150वीं बरसी पर उनकी नीतियों और शिक्षा की तरफ ध्यान देना होगा   साफ पेयजल सभी भारतीयों को उपलब्ध करवाने के मकसद से जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है   देश के 256 जिलों में अभियान चलाया जाएगा   किसानों के लिए डेयरी उद्योग के विकास की दिशा में काम होगा  अन्न दाता को उर्जा दाता बनाने की पहल करेगी सरकार   व्यापार के साथ जिंदगी जीने की सुविधा किसानों के लिए भी उपलब्ध करवाई जाएंगी   वित्त मंत्री ने छोटे और मझौले उद्योंगों को तोहफा देते हुए महज  59 सेकंड में करोड़ का लोन देने की स्कीम का ऐलान किया है    वहीं 1.5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए पेंशन स्कीम का भी ऐलान किया है