पाक अब कारगिल जैसी घुसपैठ नहीं करेगा
pakistan ghospet

ऑपरेशन विजय के 20 साल पूरे हुए 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इन दिनों भले ही कम हो लेकिन सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन होता रहता है   इस बीच सेना प्रमुख का बयान आया है कि पाकिस्तान फिर से कारगिल जैसी गलती नहीं करेगा  \"ऑपरेशन विजय\" के 20 साल पूरे होने के मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान 1999 में कारगिल जैसी घुसपैठ की हिम्मत अब कभी नहीं करेगा, क्योंकि उसने उस जुर्रत का दुष्परिणाम भुगता था  उन्होंने जोर देकर बताया कि सुरक्षा बल सीमा की कड़ी निगरानी कर रहे हैं, चप्पे-चप्पे पर उनकी निगाह है  
 
जनरल रावत ने ने कहा कारगिल में घुसपैठ की घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सीमित युद्ध को सेना ने \"ऑपरेशन विजय\" का नाम दिया था   सेना प्रमुख ने कहा, देश की सीमा का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है जो हमने बिना सुरक्षा और निगरानी के छोड़ा हो   सभी इलाकों में कड़ी निगरानी और नियमित गश्त का कार्य चल रहा है  जनरल रावत ने कहा, हम नहीं सोचते कि पाकिस्तान कारगिल जैसी घुसपैठ की अब कोई कोशिश करेगा  सेना प्रमुख  ने कहा कारगिल के पकिस्तान ने  जो दुष्परिणाम झेले, उससे विश्वास है कि आने वाले दिनों और वर्षों में पाकिस्तान भारतीय भूमि में घुसपैठ जैसा कोई कदम नहीं उठाएगा   जनरल रावत ने बताया कि सेना \"ऑपरेशन विजय\" के 20 साल पूरे होने का समारोह मना रही है जबकि उसकी उत्तरी कमान और 14 कॉर्प्स कई हफ्ते चलने वाले कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं   सेना की इन दोनों ने शाखाओं ने सबसे आगे रहकर कार्रवाई की थी   कार्यक्रम के दौरान जनरल रावत ने कारगिल के योद्धाओं को समर्पित मशहूर गीतकार समीर के लिखे विशेष गीत के वीडियो का लोकार्पण किया   इस वीडियो में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार सलमान खान, विक्की कौशल और अन्य प्रमुख लोगों ने भूमिका निभाई है