सामाजिक संगठनो ने की हटाने की मांग
रीवा गोविंदगढ़ टीआई का आम देने वाला ऑडिओ सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टीआई की किरकिरी होने लगी है वसूली में व्यस्त और निष्पक्षता से कार्य न करने की वजह से क्षेत्र में कई संगठनो ने टीआई का जमकर विरोध किया रीवा के कई सामाजिक संगठनों ने गोविंदगढ़ टीआई सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए बयान को बेतुका बताया और निंदा प्रस्ताव पेश किया
बताया जा रहा है की कुछ समय से गोविंदगढ़ टीआई वसूली और निष्पक्ष का कार्य न करने की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं , और उनका क्षेत्र में जमकर विरोध भी वो रहा है ग्रामवासी और युवा एकता परिषद के द्वारा रीवा आईजी को ज्ञापन सौंप कर टीआई बदलने की मांग की गई थी बाद में आवाज उठाने वाले लोगों को शांत कराने की बात टीआई द्वारा की जा रही थी
गोविंदगढ़ टीआई किसी को भी गुंडा बदमाश बता देता है उसने अपने खिलाफ ज्ञापन देने वाले को भी अपराधी बता दिया ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टीआई ने ऑडियो पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आम की मांग की जा रही थी इस कारण हमने आम देने की बात की टीआई द्वारा मीडिया के सामने कहीं गई बातें निंदा का विषय बन गई है