नर्सिंग होम में पुलिस की छापामार कार्यवाई
रीवा के एक नर्सिंग होम में पुलिस ने छापामार कार्यवाई करते हुए भ्रूण परीक्षण कर रहे डॉक्टर को कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है डॉक्टर के घर से बिना रजिस्ट्रेशन हुई भ्रूण परीक्षण करने की मशीन भी बरामद हुयी है रीवा जिले के खुटेही स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में डॉ अरुण अग्रवाल के द्वारा उनके निज निवास में भ्रूण परीक्षण किया जा रहा था इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परीक्षण करते वक्त डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया बतया जा रहा हैं की मामले को लेकर कई बार भ्रूण परीक्षण करने की शिकायत रीवा कलेक्टर को मिलती रही हैं इसके बाद रीवा कलेक्टर ने पुलिस की मदद से एक टीम गठित कर नर्सिंग होम में डॉक्टर को रंगे हांथों पकड़ा जहां डॉक्टर के घर से बिना रजिस्ट्रेशन मशीन भी बरामद की गई है जिसके द्वारा यह परीक्षण किया जा रहा था।