बड़े व्यापारियों को बनाते थे निशाना
फर्जी चेक लगा कर धोखा धड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दा फाश करने में बड़ी कामयाबी हासिल की पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कई और मामलो में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने फर्जी चेक लगाकर धोखा धड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया asp संजय साहू ने बताया की पकड़े गए आरोपी फर्जी चेक से पेमेंट कर माल को कम दाम में दूसरो को बेच दिया करते थे आरोपी गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस ठगी के काम को अंजाम देते थे आरोपियों ने संजीव कुमार नामक व्यापारी को फर्जी चेक देकर लगभग 92 हज़ार की चपत लगाई आरोपियों से एक इंडिगो और एक इन्नोवा गाड़ी बरामद की गयी आरोपी गौरव त्रिवेदी,गोपाल यादव,धीरज,और प्रणय सक्सेना को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है आरोपियों से कई और वरदाताओ का खुलासा होने की सम्भावना है