मानसून आने से प्रदेश तरबतर
Mp  Weather

अगले दो दिन रहेगा ऐसा ही मौसम 

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी है   इसी क्रम में पिछले दो दिनों से भोपाल,रायपुर ,इंदौर ,अंबिकापुर ,उज्जैन ,रतलाम में जोरदार बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है  मैसम विगयानियों का मानना है इन दोनों प्रदेशों में अगले दो दिनों तक ये सिलसिला चलता रहेगा  
भोपाल और रायपुर में  शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तेज बौछारें पड़ीं   इस सीजन में पहली बार रातभर बारिश हुई   मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तरी मध्यप्रदेश  और दक्षिणी मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ के ऊपर बना है   गुजरात पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है   इसके अतिरिक्त राजस्थान से पश्चिम बंगाल होते हुए एक ट्रफ बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है   इस वजह से इन प्रदेशों  में बड़े पैमाने पर आ रही नमी मानसून को ऊर्जा दे रही है   वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसके डे के मुताबिक अभी एक-दो दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा   विशेषकर मालवा, निमाड़ और बस्तर क्षेत्र में तेज बौछारें पड़ती रहेंगी   इसके अलावा भोपाल, सागर, ग्वालियर व चंबल संभाग में भी झमाझम बारिश होने के आसार बने हुए हैं  
 महाकोशल-विंध्य के कुछ जिलों में  झमाझम बारिश हुई तो बाकी जिलों में काले बादल छाए रहे  मंडला में सुबह लगभग 10 बजे के बाद फिर बारिश शुरू हुई, जो लगातार जारी रही   कभी तेज तो कभी धीमी पर बारिश का क्रम लगातार बना रहा   जिससे नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है  वहीं रीवा में दोपहर तीन बजे घने काले बादल छा गए और आधे घंटे तक झमाझम बारिश होने से सड़कें तालाब बन गईं   पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश से कई गांवों के खेतों में पानी भर गया है   बालाघाट में ट्रामा सेंटर के प्रसूता वार्ड में बारिश का पानी भर गया, जिससे प्रसूताओं को परेशानी हुई   शहडोल में दोपहर के समय दो घंटे से ज्यादा झमाझम बारिश हुई   डिंडौरी, नरसिंहपुर समेत अन्य जिलों में भी घने बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश हुई  रायसेन क्षेत्र में लगातार तेज बारिश के कारण शनिवार को ग्राम बीनापुर स्थित काहुला पुल पर पानी आने से सागर-भोपाल मार्ग घंटों तक बंद रहा  इटारसी में लगातार बारिश के कारण कई हिस्सों में पानी भरा गया   जीआरपी थाने में पानी घुसने से वहां पुलिसकर्मियों को कुर्सी पर पांव रखकर काम करना पड़ा   इसी तरह विदिशा, सागर, होशंगाबाद, हरदा, अशोकनगर, राजगढ़ आदि जिलों में भी बारिश हुई   मालवा-निमाड़ अंचल में चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है  उज्जैन में शिप्रा, गंभीर और चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है  धार जिले में तेज बारिश से एक दर्जन से अधिक गांवों में जल जमाव की स्थिति बन गई   खंडवा में निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है