टीम इंडिया की जर्सी पर बोले थरूर
SHASHI THAROOR

भगवा तो है गौरव करने वाला  रंग

टीम इंडिया विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और जहां अब कप के लिए उम्मीदें बढ़ गईं हैं वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया की जर्सी का रंग केसरिया किए जाने पर विवाद भी हुआ इसी विवाद पर एक बार फिर से कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान आया है थरूर ने अपने बयान में भगवा रंग को गौरव करने वाला रंग करार दिया है कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक लेक्चर के दौरान कहा कि आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर दो टीमों की जर्सी एक ही रंग की है तो घरेलु टीम को अपनी जर्सी का रंग नहीं बदलना पड़ता वरन मेहमान टीम अपनी जर्सी का रंग बदलती है इसलिए भारतीय टीम ने केसरिया और नीले रंग की जर्सी को चुना थरूर ने कहा कि इसलिए मैंने भी जेब थोड़ा नीले रुमाल के साथ केसरिया जैकेट पहनी थी, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के समर्थन में पहनी गई थी उन्होंने आगे कहा कि आखिर क्यों केसरिया रंग को किसी राजनीतिक विचारधारा के सामने समर्पित क्यों करूं? भगवा बेहद ही गर्व करने वाला भारतीय रंग है और यह हमारे तिरंगे में से भी एक रंग है इसलिए इसे पहनने में मुझे खुशी होती है