सोच समझकर राजनीति में आईं सपना
मशहूर हरियणवी डांसर सपना चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ले ली है सपना ने रविवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की उन्होंने यह सदस्यता भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत ली डांसर सपना चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है बीजेपी के सदस्य्ता अभियान में सपना चौधरी को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह ने पार्टी के एक विशेष कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता दिलवाई इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कईं नेता मौजूद थे सदस्यता ग्रहण करने के बाद सपना चौधरी ने मीडिया से कहा है कि मैंने सोच समझकर यह फैसला लिया है लोकसभा चुनाव के पहले से ही सपना चौधरी के भाजपा और कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे हालांकि, सभी कयासों को दरकिनार करते हुए उन्होंने किसी भी पार्टी की सदस्यता नहीं ली थी लेकिन अब जब चुनाव हो गए हैं तो उन्होंने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है हालांकि, वो चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में मनोज तिवारी के लिए प्रचार करती नजर आईं थीं