मोबाइल माँगा तो कर दी हत्या
HATHYA

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

चोरों से  मोबाइल  वापस मांगने  आए  एक ट्रक चालक  की चाकू मारकर  हत्या करने का  सनसनी खेज मामला सामने आया है पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
चोरों से अपना मोबाइल वापस मांगना  एक ट्रक चालक को इतना महंगा  पड़ गया की  ट्रक चालक को इसकी कीमत अपनी जान गंवा  कर चुकानी पड़ी  मामला रीवा  के  सिविल लाइन थाना का है  जहाँ तीनों  आरोपियों निखिल चौधरी ,विमल पासी ,विकाश सिंह ने ट्रक चालक से सबसे पहले मोबाईल की मांग  की चालक के मना करने पर आरोपियों ने मोबाइल छीन  लिया  ट्रक चालक आरोपियों के पीछे पीछे अपना मोबाइल लेने गया तो इन बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर  को कुछ दूर ले जा कर चाकुओं से हमला कर दिया   इस हमले में ट्रक चालक की मौत हो गई  पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में  लेकर मामले की जांच  की और कुछ ही घंटों में हत्यारों को पकड़ लिया