सर्पदंश से युवक की इलाज के दौरन मौत
laaparwaahi

अस्पताल पर लापरवाही का आरोप   
 
सांप के काटने के बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान  ऑक्सीजन न मिल पाने से एक व्यक्ति की  मौत हो गई  

परिजनों ने मरीज की मौत के लिए  डॉक्टर और हॉस्पिटल  की  लचर  व्यवस्था को  जिम्मेदार ठहराया है
 
नईगढ़ी में सर्पदंश के बाद  एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई   बताया जा रहा है

की  ऋषि मिश्रा को सांप  के  काटने के बाद   हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था

 जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरती  गई , जिसके चलते मरीज की मृत्यु हो गई  परिजनों का आरोप है

कि जब उसकी ज्यादा हालत बिगड़ने लगी तो मृतक ने खुद डॉक्टर को ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा   

सिलेंडर में ऑक्सीजन न होने की वजह से  डॉक्टर द्वारा इस व्यवस्था में पर्दा डालने के लिए खाली ऑक्सीजन मास्क  लगा दिया  
परिजनों ने बताया की मरीज को  सांस लेने में परेशानी थी लेकिन बिना आक्सीजन के मास्क लगा दिया गया

 जिस कारण सांस रूक गयी और मरीज की मौत हो गई  इसके लिए अस्पताल की व्यवस्था जिम्मेदार है