सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़मेंएक नक्सली मारा गया औरकई गोली लगने से घायलहोहुए हैं |
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार सुबह डब्बाकोंटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच में जमकर मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि डब्बाकोंटा इलाके में बड़े नक्सली नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। जब पुलिस ने यहां सर्चिंग अभियान शुरू किया तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसके शव के पास से पुलिस को एक इंसास रायफल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई अन्य बड़े नक्सलियों के भी फायरिंग में घायल होने की सूचना है।