निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन में अब मिलेंगे 50 हजार रुपये
निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन में अब मिलेंगे 50 हजार रुपये
होशंगाबाद की तरह अब हर जिले में होंगे निःशक्तजन के सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज होशंगाबाद में निःशक्तजन सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपस्थित होकर 51 निःशक्त नवदंपत्ति को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में सहायता राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई सहायता राशि आज आयोजित विवाह सम्मेलन में लाभान्वित दंपत्तियों को भी मिलेगी।मुख्यमंत्री चौहान ने जिला प्रशासन द्वारा निःशक्तजन सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किये जायेंगे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज जिन निःशक्तजन के विवाह इस सम्मेलन में हो रहे हैं उनके रोजगार के लिए भी हर-संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निःशक्त दंपत्तियों को स्व-रोजगार योजनाओं के साथ-साथ शासकीय नौकरियों में 6 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश शर्मा ने आज के सम्मेलन में विवाहित 5 निःशक्तजन को रोजगार देने की घोषणा की है। अन्य प्रतिष्ठान के संचालकों को भी इन नि:शक्तजन को रोजगार देने की पहल करना चाहिए।लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह ने कहा कि यह अनूठा निःशक्तजन विवाह समारोह देश का पहला हो सकता है। मध्यप्रदेश को इस बात पर गर्व है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की सरकार गरीबों एवं कन्याओं की मदद के लिए तत्पर है।कार्यक्रम के अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आज निःशक्तजन का भव्य विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को देश के अनेक राज्यों ने अपनाया है। सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बेटियों के संरक्षण के लिए उठाये गये इस अभिनव आयोजन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि कन्यादान योजना की प्रसिद्धि प्रदेश में ही नहीं है बल्कि यह योजना पूरे देश में लोकप्रिय है।कमिश्नर वीरेन्द्र कुमार बाथम ने कहा कि संभाग स्तरीय निःशक्तजन विवाह सम्मेलन प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का प्रथम सम्मेलन है। इस सम्मेलन में 51 निःशक्त जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया है। सभी निःशक्त होशंगाबाद, बैतूल और हरदा जिले के हैं। इस विवाह समारोह में निकाह भी हो रहे हैं। एक विवाह अंतर्जातीय हो रहा है। निःशक्तजन विवाह सम्मेलन में समाजसेवियों तथा अटल बाल पालकों का भी सहयोग मिला है।अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में दंपत्ति को मिला 2 लाख का चेकमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निःशक्तजन विवाह सम्मेलन में शामिल एकमात्र अंतर्जातीय जोड़े को 2 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने नव-दम्पत्ति को सफल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं।मुख्यमंत्री चौहान ने किया कन्यादानसम्मेलन में पंडित सोमेश परसाई ने 50 कन्याओं का हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न करवाया। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी 50 कन्याओं के मामा के रूप में कन्यादान की रस्म पूरी की।नव-दंपत्तियों को जो मदद मिली उसमें मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में निःशक्त वर-वधू को अलग-अलग 50-50 हजार रुपये, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वर-वधू के नाम 10-10 हजार रुपये की फिक्स डिपाजिट रसीद, अंतर्जातीय विवाह वाले जोड़े को 2 लाख रुपये का चेक तथा निःशक्तता प्रमाण-पत्र और विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।निसार और हिना बने हमसफरनिःशक्तजन मुस्लिम जोड़े का निकाह भी मुख्यमंत्री निकाह योजना में संपन्न हुआ। शहर काजी अशफाक अली ने मुस्लिम रीति-रिवाज से वर निसार खान एवं वधू हिना खान का निकाह करवाया।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में निःशक्तजनों के विवाह समारोह के लिए तैयार स्मारिका 'संजोग' का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने 'युवा उद्यमी' पत्रिका का भी विमोचन किया।