स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा कर डॉक्टर गायब
जबलपुर बरगी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का आलम कम होने का नाम नहीं ले रहा है
एक गर्भवती महिला अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में एक घंटे दर्द से तड़पती रही लेकिन महिला को इलाज करने के लिए कोई चिकित्सक या नर्स नहीं आया
परिजनों की बार-बार शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो महिला को दूसरे अस्पताल ले जाया गया
बरगी विधानसभा के भिड़की में मरीजों के साथ खिल वाड किया जा रहा हैं सामुदायिक उप स्वास्थकेन्द्र पर शेखर बर्मन अपनी पत्नी किरण बर्मन को प्रसव करवाने के लिये भिड़की अस्पताल लाये लेकिन अस्पताल में ताला लगा था ओर नर्स से लेकर डॉक्टर तक सब नदारत थे कोई नही मिलने के कारण प्रसूता 1 घंटे दर्द से तडफती रही जब घंटो इंतजार करने के बाद कोई नही पहुँचा तो ग्रामीणों की सलाह पर प्रसूता को चरगवां स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाजहां महिला ने एक लड़की को जन्म दिया वही ग्रामीणो का कहना हे की भिड़की स्वास्थ्य केंद्र में आये दिन कर्मचारी नदारत रहते हैं इस घटना के बाद आनन फानन में पहुंचे एक कर्मचारी ने बताया कि नर्स मीना पासी की ड्यूटी है और वह ताला लगाकर कहीं चली गई है एक मरीज के लिये डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन इसी प्रकार की घटना एंडॉक्टर्स का सम्मान कम कर रही हैं अब देखना यह होगा कि लापरवाही बर्तने बाले कर्मचारियों पर स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है