मोटर लगाने के लिए कुए में उतरे थे दोनों
कुए से निकल रही जहरी ली गैस ने पिता -पुत्र दोनों की जान ले ली यह हादसा सीहोर के मोगरा गांव में हुआ पिता -पुत्र कुए में मोटर लगाने के लिए उतरे थे रेहटी के ग्राम मोगरा में कुएं में मोटर उतारने उतरे पिता पुत्र की मौत हो गई 45 साल के राजेश पेशे से किसान हैं राजेश अपने घर मे बने कुए में उतरे हुए थे उनका बेटा राजा भी कुए में मोटर लगाने में उनकी मदद के लिए उतरा लेकिन कुएं से रिसर ही किसी जहरीली गैस की चपेट में दोनों आ गए और उनकी कुए में ही मौत हो गई पिता -पुत्र के शव निकलने के लिए एक युवक कुए में उतरा तो गैस के प्रभाव से वो भी बेहोश हो गया इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और सीहोर सेरेसक्यूटीम बुलाकर पहले बेहोश युवक को कुए से निकाल कर इलाज के लिए भेजा और फिर दोनों शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे