पुलिस बना रही है नक्सलवाद पर फिल्म
नक्सलवादियों को मुख्यधारा से जोड़ने और आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलवादियों के बेहतर जीवन को दर्शाने के लिए पुलिस एक फिल्म बना रही है इस फिल्म के जरिये छत्तीसगढ़ के लोगों को बताया जाएगा कि नक्सलवादी आत्मसमर्पण करने के बाद कैसे आनंद और सम्मान का जीवन जी रहे हैं
दंतेवाडा में पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश में नक्सलियों पर आधारित फिल्म तैयार कि जा रही है इस फिल्म आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलवादियों के जीवन में आये परिवर्तन को दर्शाया जा रहा है पुलिस प्रशासन एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश में गौंडी हल्बी भाषा में नक्सलियों पर आधारित मूवी तैयार की जा कर रही है
इस मूवी के माध्यम से भटके हुए युवाओं और नक्सलियों व ग्रामीणो को मुख्यधारा में लाना है एसपी अभिषेक पल्लव के अनुसार छोटी-छोटी चार से पांच मूवी बना रहे हैं जिसमें नक्सलवादी कैसे हर परिवार से एक बच्चे को ले जाते हैं कैसे नक्सली शादी नहीं होने देते ये सब फिल्माया गया है उम्मीद है कि इस मूवी को गांव में सरपंच के माध्यम से स्कूल आश्रम हॉट बाजारों में दिखाई जाएगी जिससे छोटे छोटे बच्चे नक्सलीय संगठन में शामिल ना हो इन फिल्मों में नक्सलियों के वापस मुख्यधारा में आने के बारे में भी बताया जाएगा