कलेक्टर मोहित पहुंचे कन्हैया के घर
ATMDAH

पुलिस ने नहीं सुनी तो किया था आत्मदाह 

 

 

छतरपुर में पुलिस की लापरवाही के चलते आत्मदाह करने वाले युवक  के घर कलेक्टर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे  उन्होनें पीड़ित परिवार को मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन  दिया  साथ ही कलेक्टर ने मृतक के दिव्यांग भाई को शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने का भी वादा किया

छतरपुर एसपी आफिस के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाले युवक कन्हैया के घर कलेक्टर पहुंचे  कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को सात्वनां देते हुए उनसे पूरी घटना के बारे मे जानकारी ली  परिजनों के मुताबिक सोमवार को युवक कन्हैया अग्रवाल ने बीजेपी नेता अमन दुबे की प्रताडना के खिलाफ थाने में आवेदन देने के बाद कारवाई न करने की वजह से पेट्रोल डालकर एसपी ऑफिस के सामने आग लगा ली थी  मंगलवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे उसकी मौत हो गई  अब कलेक्टर ने परजनों को दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सजा दिलाने का आश्वासन दिया है  इस पूरे मामले मे डी आई जी की रिपोर्ट आने पर लापरवाही करने वालो पर शासन कारवाई करेगा