Since: 23-09-2009
फर्जी पंजीयन का शिकार हुए जोड़े
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी अब भगवान् भरोसे चल रही है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कई पंजीकृत जोड़ो के साथ छलावा होने की घटना सामने आयी है दूल्हा दुल्हन परिवेश में सामूहिक विवाह के लिए पहुंचे जोड़ों को बताई गई जगह में ना तो आयोजन स्थल मिला , ना ही कोई अधिकारी
प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब ठगी का केंद्र बनती जा रही है सामूहिक विवाह सम्मलेन अब मजाक बनता जा रहा है नरसिंहपुर के गोटेगांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कई पंजीकृत जोड़े छलावे का शिकार हो गए दरअसल ग्राम सचिव और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी करने वाले युवक युवतियों के समस्त दस्तावेज पर नियम प्रकिया पूरी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्हें गोटेगांव की बगासपुर और फिर इमालिया में सामूहिक विवाह के लिए बुलाया गया कई जोड़े परिजनों के साथ दूल्हा दुल्हन के परिवेश में गाजे बाजे के साथ इमालिया पहुंचे , पर न वहाँ कोई आयोजन स्थल और न कोई अधिकारी मौजूद मिले
फर्जी विवाह पंजीयन कराने से जोड़े खुद को ठगा महसूस कर रहे है जोड़ों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर खुद के साथ धोखा होने की बात कही एसडीएम और जनपद के अधिकारी ने बताया की कई शादीशुदा जोड़ो के साथ अविवाहित जोड़ों का पंजीयन किया गया है जबकि शासन द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन नही किया जा रहा पीड़ितों को थाने में शिकायत करने की सलाह दी गई जिससे दोषियों पर कार्यवाही की जा सके
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |