फर्जी पंजीयन का शिकार हुए जोड़े
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी अब भगवान् भरोसे चल रही है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कई पंजीकृत जोड़ो के साथ छलावा होने की घटना सामने आयी है दूल्हा दुल्हन परिवेश में सामूहिक विवाह के लिए पहुंचे जोड़ों को बताई गई जगह में ना तो आयोजन स्थल मिला , ना ही कोई अधिकारी
प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब ठगी का केंद्र बनती जा रही है सामूहिक विवाह सम्मलेन अब मजाक बनता जा रहा है नरसिंहपुर के गोटेगांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कई पंजीकृत जोड़े छलावे का शिकार हो गए दरअसल ग्राम सचिव और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी करने वाले युवक युवतियों के समस्त दस्तावेज पर नियम प्रकिया पूरी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्हें गोटेगांव की बगासपुर और फिर इमालिया में सामूहिक विवाह के लिए बुलाया गया कई जोड़े परिजनों के साथ दूल्हा दुल्हन के परिवेश में गाजे बाजे के साथ इमालिया पहुंचे , पर न वहाँ कोई आयोजन स्थल और न कोई अधिकारी मौजूद मिले
फर्जी विवाह पंजीयन कराने से जोड़े खुद को ठगा महसूस कर रहे है जोड़ों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर खुद के साथ धोखा होने की बात कही एसडीएम और जनपद के अधिकारी ने बताया की कई शादीशुदा जोड़ो के साथ अविवाहित जोड़ों का पंजीयन किया गया है जबकि शासन द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन नही किया जा रहा पीड़ितों को थाने में शिकायत करने की सलाह दी गई जिससे दोषियों पर कार्यवाही की जा सके