भीमा मंडावी की हत्या में था शामिल
भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल पांच लाख के इनामी एक और नक्सली को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में शुक्रवार को मार गिराया इस नक्सली का नाम हुर्रा बताया गया है
दतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थानाक्षेत्र के डब्बा जंगल में पुलिस को नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मुखबिर से मिली थी, जब पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांच लाख का इनामी नक्सली हुर्रा मारा गया है। हुर्रा मलांगिर एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली था डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच यहां मुठभेड़ हुई जवानों को हुर्रा की लाश के पास से 303 रायफल भी बरामद हुई है दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है