कर्नाटक के बाद म.प्र. में बदलेगा मौसम
 NAROTTAM MISHRA

भाजपा कर रही अलोकतांत्रिक कार्य 

सरकार के पास बहुमत,पूरा होगा कार्यकाल

 

कर्नाटक में बागी विधायकों के इस्तीफे  के बाद मध्यप्रदेश में भी सियासत शुरू हो गई है  पूर्व जनसमपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान  देते हुए कहा की कर्नाटक और गोवा से मानसून मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है  मौसम बदलने वाला है  कांग्रेस डरी हुई है और विधायकों की डिनर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है  गृहमंत्री बाला बच्चन ने जवाब देते हुए कहा सरकार के पास पूर्ण बहुमत है  , सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी  

कर्नाटक में सियासी भूचाल के बाद मध्यप्रदेश में  मौसम बदलाव की बयार बहने लगी है   पूर्व जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर  बड़ा बयान देते हुए कहा की कर्नाटक और गोवा से मानसून अब मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है  , जिससे मौसम में  बदलाव आएगा  जाहिर हैं कि नरोत्तम ने यह बयान कर्नाटक में कांग्रेस के विधायकों के स्तीफा देने पर दिया है  निशाना सीधे तौर पर राजनीतिक बदलाव को लेकर था  नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायकों की डिनर पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सरकार डरी हुयी है इसलिए विधायकों को डिनर पार्टी दी जा रही है  ज्योतिरादित्य सिंधिया  के 5 साल सरकार चलने को लेकर नरोत्तम ने तंज कस्ते हुए कहा  की हमने कभी कहा ही नहीं 5 महीने चलेगी  

नरोत्तम मिश्रा के दिए बयान पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा की सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी  डिनर पार्टी को लेकर बच्चन ने कहा की जब कोई बड़ा नेता आता है तो विधायकों  ऐसी डिनर पार्टी होती है  यह सामान्य प्रक्रिया है   इसमें शक्ति प्रदर्शन जैसी कोई बात नहीं है  खेल मंत्री जीतू पटवारी ने नरोत्तम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की भाजपा अलोकतांत्रिक कार्य कर रही है   जो जांच के दायरे में हैं उनके द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है