सौ रुपये की बिजली और हजारों के बिल
ELECTRICITY

सरकार के खिलाफ महिलाएं सड़क पर 

 

भोपाल में कमलनाथ सरकार के खिलाफ महिलाओं ने बिजली बिल को लेकर जमकर प्रदर्शन किया  महिलाओं का कहना है,  कि कमलनाथ सरकार 100 रुपए बिजली बिल देने के झूठे वादे कर सरकार में आई और गरीबों को हजारों रुपए बिजली बिल थमा रही है

महिलाओं ने बिजली बिल को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ धावा बोल दिया है  महिलाएं भोपाल के बेहटा गांव ,संजय नगर, मांझी नगर ,राहुल नगर आदि क्षेत्रों से इकट्ठा हुई और  प्रदर्शन किया  इन महिलाओं  का कहना है कि कमलनाथ सरकार 100 रुपए बिजली बिल देने के झूठे वादे कर सरकार में आई और गरीबों को पांच हजार से दस हजार रुपए तक बिजली का बिल भेज रही है

भाजपा नेता राहुल राजपूत ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह झूठी सरकार है  गरीबों को और किसानों को झूठ बोलकर सत्ता  में आई है  भाजपा की सरकार में 200 रुपए बिजली का बिल आता था  और अब गरीबो को 5000 से 1000 तक का  झूठा बिजली बिल भेज रही है