नाराज श्रद्धालुओं ने जताया विरोध
कलेक्टर के निर्देश के वाबजूद लोकनिर्माण विभाग भगवान जगन्नाथ स्वामी की यात्रा में सड़क के गड्ढों की मरम्मत न किये जाने से नाराज श्रद्धालुओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया विभाग के अधिकारीयों के गैरमौजूदगी में ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी को मांग पत्र सौंपा और मांग पूरा ना होने पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी
रीवा कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते भगवान जगन्नाथ स्वामी की यात्रा में सड़क में मौजूद गड्ढों की मरम्मत नहीं करवाई गई जिसके चलते श्रद्धालुओं को यात्रा में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा नाराज बजरंगीयो और यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की विरोध और नारेबाजी की खबर उच्चाधिकारियों को जैसे ही लगी ,अधिकारी रफूचक्कर हो गये फोन कर बुलाए जाने पर भी अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आये बजरंग दाल के कार्यकर्ताओं ने मजबूरन कार्यालय में पदस्थ एक सामान्य कर्मचारी को अपना मांग पत्र सौंपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विभाग में तालाबंदी की जाएगी ,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी