राजनीती की भेंट चढ़ी पीएम आवास योजना
नहीं मिल रही हितग्राहियों को बकाया राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त ना मिलने से गुस्साईं महिलाओं ने नगर पालिका के सामने रोटियां बनाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को चेताने महिलाओं ने सब्जी रोटी बनाकर नगर पालिका के कर्मचारियों में वितरित की भाजपा के विरोध का समर्थन करने के साथ ही सियासत तेज हो गई है जनप्रतिनिधियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है
प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं मिलने से गुस्साईं महिलाओं ने गाडरवारा नगर पालिका के सामने ही रोटियां बनाकर विरोध प्रदर्शन किया
कई दिनों से धरने पर बैठीं महिलाओं का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारी और अध्यक्ष के द्वारा क़िस्त अदायगी में भेदभाव किया जा रहा है
बरसात में क़िस्त की राशि समय पर न मिलने से समस्याएं खड़ी हो गई हैं लोग अधूरे पड़े मकानों में तिरपाल डालकर रहने को मजबूर है लोगों का कहना है की बरसात में समस्या बड़ी विकराल होती जा रही है बरसात के कारण घरों में पानी घुस रहा है , लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार हो रहे लोगों ने प्रशासन की आंखे खोलने और चेताने के लिए यह प्रदर्शन किया अब नगर पालिका के सामने डेरा जमा चुकी महिलाएं न्याय की गुहार लगा रहीं है , और जल्द से जल्द क़िस्त डालने की मांग कर रही हैं
महिलाओं के इस धरने को स्थानीय तौर पर भाजपा नेताओं का साथ मिलने से मामले में अब सियासत शुरू हो गई है या यूँ कहें की धरने ने राजनैतिक रूप धारण कर लिया है धरने का राजनीतिकरण होने से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इसका राजनीतिक फायदा उठाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही जब इस बारे में स्थानीय भाजपा पार्षदों से बात की गई तो उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष क़िस्त की राशि में पक्षपात कर रहीं हैं और अपने वालों को फायदा पहुचने का काम कर रही
कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर भले ही आरोप लगा रहे हैं पर इन गरीबों का क्या जो तिरपाल डालकर बरसात में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं राजनितिक खींचातानी और आरोप प्रत्यारोप के बीच धरने पर बैठे हितग्राहियों को उनका हक कब मिल पाता है यह देखने वाली बात होगी आवास का सपना लिए बैठे हितग्राहीयों को अभी और कितना इन्जार करना पड़ेगा