युवती के साथ गैंगरेप
GANG REAP

तीन आरोपी गिरफ्तार

 

एमपी  में महिलाओं के साथ बलात्कार कि घटनाए रुकने  का नाम नही ले रही हैं  जबलपुर में फेसबुक के जरिये दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया है  पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं   

जबलपुर के शारदा चैक स्थित कालोनी के अपार्टमेंट में तीन युवकों ने युवती को बुलाया कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया  आरोपियों ने युवती को फेसबुक के जरिए बुलाया था  पीड़ित युवती के अनुसार शुभम, कमलेश और जीतू ने उसके साथ गैंगरेप किया   यह तीनों नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के रहने वाले  हैं आरोपियों ने करीब 4 बजें युवती को काम के सिलसिले में बुलाया और उसके साथ रेप किया   वारदात के बाद पीड़िता ने मदन महल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक के अनुसार तीनों आरोपियों ने पहले भी कई युवतियों के साथ एसी वारदात को अंजाम दिया है