दो गांजा तस्कर पकडे गए
 GANGA

102 किलो गांजा बरामद  

 

जगदलपुर पुलिस ने गांजा तस्करी  कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार करने में बडी कायमाबी हासिल की है आरोपियों के पास 102  किलो  गांजा बरामद किया गया

जगदलपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान  दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 102 किलो गांजा बरामद किया गया इस गांजे की बाजार में कीमत पांच लाख दस हजार रुपये है दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में कुछ लोग गांजा लेकर  हुए छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश जा रहे हैं  जिसको लेकर पुलिस ने गाड़ियों की चैकिंग की इस दौरान एक गाड़ी से गांजा बरामद किया  और दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया