जकांछ के पांच और बसपा के दो विधायक हैं
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में जकांछ की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी को तगड़ा झटका लगा है भाजपा विधायकों के बीच जकांछ के अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन की सहमति नहीं बन पाई
शुक्रवार को सदन स्थगित होने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कक्ष में भाजपा विधायकों ने करीब आधे घंटे मंथन किया इस दौरान सदन में आगे की रणनीति पर विचार किया गया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लेकर विधायक दल की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर भाजपा विधायकों में सहमति नहीं बनी वहीं जकांछ के सहयोगी बसपा विधायकों ने भी अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी को सिरे से नकार दिया है बसपा विधायकों ने जकांछ विधायकों से साफ कह दिया है कि अभी अविश्वास प्रस्ताव लाने का समय नहीं है सदन में जकांछ के पांच और बसपा के दो विधायक हैं वहीं, भाजपा के 14 विधायक हैं भाजपा विधायक दल की बैठक अब 15 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आवास पर होगी बताया जा रहा है कि भाजपा ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हत्या और हिरासत में आदिवासी युवक की मौत के मामले को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है विधानसभा अध्यक्ष ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं किया है नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सदन में सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा बिजली कटौती से लेकर धान बीज और खाद की उपलब्धता के मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा