तेलंगाना के चेरला से किया था अगवा
तेलंगाना से आठ जुलाई को अगवा किए गए टीआरएस नेता नाल्लूरी श्रीनिवास राव को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है उनका शव छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुकमा जिले के गांव पुट्टापडू के जंगल में मिला
दंतेवाड़ा और सुकमा इलाके के सभी थाना व कैंपों में अलर्ट जारी कर दिया गया है तेलंगाना के भद्रादरी कोत्तागुड़म जिले के एसपी सुनील दत्त ने पूर्व विधायक श्रीनिवास राव की नक्सली हत्या की पुष्टि की है राव के शव के पास नक्सलियों की चेरला एरिया कमेटी की सचिव शारदा के नाम से जारी एक पत्र भी मिला है जिसमें राव को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हत्या करने की बात कही गई है शव को उनके गृह जिले तेलंगाना के भद्रादरी कोत्तागुड़म रवाना कर दिया गया राव वे सत्ताधारी दल टीआरएस के मंडल स्तरीय पदाधिकारी थे