बाहुबली पर जाएगा चंद्रयान
भारत का मिशन चंद्रयान-टू अपने लॉन्च के करीब पहुंच रहा है ISRO रविवार से चंद्रयान-2 का काउंटडाउन शुरू करेगा जिसके बाद 15 जुलाई को इसरो के सबसे ताकतवर रॉकेट \'बाहुबली\' पर सवार होकर चंद्रयान-2 अपने मिशन पर निकल जाएगा
इसरो चीफ के सीवान के अनुसार, यह 20 घंटे का काउंटडाउन होगा अब तक सबकुछ काफी अच्छी तरह चल रहा है जीएसएलवी 15 जुलाई को सुबह 2.51 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा 640 टन का 44 मीटर ऊंचा G S L V मेक III जिसका नाम \'बाहुबली\' रखा गया है वो 3.8 टन के चंद्रयान-2 को लेकर उड़ान भरेगा अपनी 16 मिनट की उड़ान में G S L V मेक -III रॉकेट 603 करोड़ रुपए की लागत से बने चंद्रयान को अर्थ पार्किंग में ले जाएगा काउंटडाउन के दौरान रॉकेट की चैकिंग होगी और इसमें फ्यूल डाला जाएगा ISRO अब तक तीन G S L V मेक -III रॉकेट अंतरिक्ष में भेज चुका है और इनमें सबसे पहला रॉकेट 18 दिसंबर 2014 को भेजा गया था भारत के इस बड़े मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को देखने के लिए लोगों में भी खासा उत्साह है और उसे लाइव देखने के लिए ISRO की साइट पर अब तक हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है