नाथ की बिजली से गरीबो को लग रहा करेंट
 kamalnath

बिजली बिलों से हो रही है सरकार की किरकिरी 

 

 बिजली गुल होने के  मुद्दे लेकर कमलनाथ सरकार शुरू से ही विवादों में थी  लेकिन अब  प्रदेश में  बिजली विभाग  के मनमाना  बिल देने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़  रहा है  विभाग ने गरीब उपभोक्ताओं को भी तीन से पांच  हजार तक के बिल थमा दिए है   बिजली बिल को लेकर कमलनाथ सरकार भाजपा  के निशाने पर आ चुकी है 

प्रदेश की  कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र के अधिकतर वादों को पूरा करने का दावा कर रही है  लेकिन लोगों को इसका कितना लाभ मिल रहा है इसका अंदाजा 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली के वादे से ही लगाया जा सकता है  जबलपुर जिले में अभी तक इस योजना का लाभ लेने वाले अधिकतर हितग्राहियों के एमपीईबी के रिकाॅर्ड में नाम भी नहीं जुड़ पाए और लोगों के घरों में अनाप-शनाप बिल पहुँच  रहे हैं   मजूदरी करने वाले परिवारों को 400-500 यूनिट के बिजली बिल पहुँच  रहे हैं   जबकि वे शासन की बिजली माफी वाली योजना के पात्र भी हैं 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने घमापुर और कांचघर क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों के बिल इकट्ठा किए जिनमें कई लोगों को 5 हजार रूपए तक के बिजली बिल दिए गए हैं   जिनके घरों का बिजली बिल 300 से 400 रूपए आता था उन्हें अब 3000 रूपए तक बिल थमा दिए गए   भाजपा  का आरोप  है कि प्रदेश सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है  वर्तमान समय में गरीब परिवार के घर की बिजली खपत भी 200 से 300 यूनिट है ऐसे हालात में 100 यूनिट का बिल 100 रूपए तक सीमित करके उन्हें लाभ देने की घोषणा छलावा ही है  भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम पोस्टकार्ड लिखकर मांग की गई है कि जनता के साथ छल करने वाली योजना को बंद किया जाए