Since: 23-09-2009
वहशी दरिंदा पकड़ा गया
सतना के उचहेरा में एक नौ साल की मासूम के साथ एक वहशी ने दरिंदगी की बच्ची के चीख से इस वारदात का खुलासा हुआ पुलिस ने वहशी युवक को गिरफ्तार कर सीखचों के पीछे पहुंचा दिया है
उचेहरा के परसमनियाँ में शिक्षक द्वारा 4 वर्ष की मासूम के साथ दुराचार का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बीती रात एक वहसी ने फिर से मासूम से साथ दुराचार किया उचेहरा के पोंडी गरादा गांव में बीती रात अपने घर में माँ के पास सो रही 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पास के 32 वर्षीय वहशी युवक गोविंद उर्फ लोलिया माली ने अपहरण कर लिया गोविन्द मासूम को सोते में उठा कर पास के मंदिर में ले गया और उसके साथ वहशियाना कृत्य किया
बच्ची की चीख ने सारे इलाके को दहला दिया तड़फती बच्ची ने अपनी मां को पूरी हकीकत बताई मालमे की शिकायत पुलिस से की गई मामले की गम्भीरता को समझते हुए उचेहरा थाना की पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |