वहशी दरिंदा पकड़ा गया
सतना के उचहेरा में एक नौ साल की मासूम के साथ एक वहशी ने दरिंदगी की बच्ची के चीख से इस वारदात का खुलासा हुआ पुलिस ने वहशी युवक को गिरफ्तार कर सीखचों के पीछे पहुंचा दिया है
उचेहरा के परसमनियाँ में शिक्षक द्वारा 4 वर्ष की मासूम के साथ दुराचार का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बीती रात एक वहसी ने फिर से मासूम से साथ दुराचार किया उचेहरा के पोंडी गरादा गांव में बीती रात अपने घर में माँ के पास सो रही 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पास के 32 वर्षीय वहशी युवक गोविंद उर्फ लोलिया माली ने अपहरण कर लिया गोविन्द मासूम को सोते में उठा कर पास के मंदिर में ले गया और उसके साथ वहशियाना कृत्य किया
बच्ची की चीख ने सारे इलाके को दहला दिया तड़फती बच्ची ने अपनी मां को पूरी हकीकत बताई मालमे की शिकायत पुलिस से की गई मामले की गम्भीरता को समझते हुए उचेहरा थाना की पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया