संदिग्ध हालत में नौ जोड़े मिले
राजनंदगांव शहर के विभिन्न होटलों और लाज में जिस्मफरोशी का धंधा जोर शोर से चल रहा है राजनांदगांव पुलिस ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए कैलाश लाज और चंद्रा लाज से 9 जोड़ों को पकड़ा है
शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कैलाश लाज और चंद्र लाज में कोतवाली पुलिस को जिस्मफरोशी के मामले की जानकारी मिली तो महिला बल के साथ कोतवाली पुलिस ने एक टीम बनाकर इन दोनों लाज में दबिश दी, जहां संदिग्ध अवस्था में मिले 9 जोड़ों को पकड़ा गया कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में कैलाश लाज में 5 जोडे़ और चंद्र लाज में 4 जुड़े मिले पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र वासियों में भी इन दोनों लाज में चलने वाली इन गतिविधियों को लेकर काफी आक्रोश है देखने को मिला लोगों ने इस मामले में लाज संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है
इससे पहले पुलिस ने होटल सोनू में दबिश देकर 3 जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था जिसमें एक नाबालिग युवती भी शामिल थी वहीं अब शहर के इन दोनों लाज में फिर से 9 जोडे़ मिले हैं जिससे साबित होता है कि राजनांदगांव शहर के विभिन्न होटलों और लाज में लगातार जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा है वहीं नियम- कानून को धता बताते हुए होटल और लॉज संचालक के द्वारा ऐसे लोगों को आसानी से कमरा भी उपलब्ध कराया जा रहा है इस पूरे मामले में लाज संचालकों की संलिप्तता भी स्पष्ट दिखाई देती है