ग्रीनबेल्ट की जमीन पर बनी इमारत गिराई
  BUILDING BLAST

विस्फोट कर उड़ाया गया भवन 

 

इंदौर के कल्पकामधेनु नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनी इमारत को विस्फोट से ढहा दिया गया है  अवैध निर्माण हटाओ मुहिम के तहत की गई इस कार्रवाई में  जेसीबी की मदद से पहले बिल्डिंग की निचली दीवार को तोड़ा गया और उसके बाद बारूद से ब्लास्ट कर इसे गिरा दिया गया 

इंदौर में कुछ बड़े अधिकारीयों और नेताओं की मिलीभगत से ग्रीन बैल्ट पर बनी एक अवैध ईमारत को विस्फोट कर गिरा दिया गया  प्रशासनिक लापरवाही का सबूत इस इमारत को टूटने से बचाने के लिए इंदौर के कुछ सरकारी दलाल पिछले पांच महीने से मशक्क्त कर रहे थे  इसके पहले सोमवार को इमारत के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया था  कल्पकामधेनु नगर में बने 29-ए प्लॉट पर करीब सालभर पहले से चार मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था   इस भवन के मालिक हरमिंदर होरा व मंजीत कौर होरा हैं   निगम के जोन नंबर सात के भवन निरीक्षक सुरेश चौहान के मुताबिक निगम द्वारा निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित कर तोड़ने की कार्रवाई करीब पांच महीने से चल रही थी  इस बीच  बिल्डिंग मालिक को अब तक करीब 10 नोटिस जारी किए जा चुके थे  लेकिन उन्होंने कोई समुचित कार्यवाही नहीं की  तो  सात जुलाई को उन्हें आखिरी नोटिस दिया गया  और मंगलवार  दोपहर करीब एक बजे धमाका कर इसे गिरा दिया गया