इमारत ढहने से 12 लोगों की मौत
 Building Collapse

बारिश के कारण धराशाही हुई इमारत 

 

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के बीच शहर के डोंगरी इलाके में बड़ा हदसा हुआ  इस इलाके में एक चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढह जाने से मलबे के नीचे 40 से ज्यादा लोग दब गए  इस हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है   

डोगरी की संकरी गली में मौजूद इस इमारत में कईं परिवार रहते थे और हादसे के वक्त लोग इमारत में मौजूद थे  अब तक इस हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है,  वहीं एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार इमारत 100 साल पुरानी थी और उसमें 15 परिवार रह रहे थे   फिलहाल पूरा ध्यान मलबे में फंसे लोगों को निकालने पर है  मलबे में दबे लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानिय लोग निकाल रहे हैं  बताया जा रहा है कि बीएमसी की खतरनाक इमारतों की लिस्ट में इस इमारत का नाम नहीं था  बिल्डिंग गिरने के तुरंत बाद ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया वहीं एनडीएआरएफ की टीम को पहुंचने में वक्त लगा  कौसरबाग नाम की इस इमारत में उपर फ्लैट बने हुए थे और नीचे दुकानें बनी हुई थीं   जिस इलाके में इमारत बनी हुई है वो एक बेहद संकरी गली है और वहां तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है  इस कारण राहत और बचाव काम धीमी गति से हुआ