दिया अजीब तर्क,नहीं है अच्छे लेखक की किताब
कारगिल वॉर में भारतीय सेना के अदम्य साहस औऱ वीरता का अध्याय पाठ्यक्रम से हटाए जाने से नाराज भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की कांग्रेस ने कारगिल का अध्याय जानबूझ कर हटाया है सरकार का कहना है की करगिल वॉर की बुक्स ना मिलने के कारण इसे कोर्स से हटाया गया है
प्रदेश की राजनीति का स्तर किस कदर गिर गया है इसका अंदाजा इसी से अलगाया जा सकता है की सरकार ने कारगिल वार में शहीद हुए जवानो की कहानी पाठ्यक्रम से ही हटा दी करगिल वॉर भले ही भारतीय सेना के अदम्य साहस औऱ वीरता का अध्याय है, लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही इस अध्याय को भी बदल दिया गया है गौरतलब है की भोपाल का सबसे पुराने एमवीएम साइंस कॉलेज में सैन्य विभाग भी है सरकार बदलते ही उसके सिलेबस में भी बदलाव कर दिया गया है 2019-20 के सिलेबस से करगिल वॉर का अध्याय हटा दिया गया है जबकि 2017-18 के सेशन तक ये लेसन शामिल था इसके पीछे ऐसे तर्क दिए जा रहे हैं जो किसी के गले नहीं उतर रहे कहा जा रहा है कि करगिल वॉर की बुक्स ना मिलने के कारण इसे कोर्स से हटाया गया है करगिल वॉर पर अच्छे लेखकों की किताबें नहीं हैं ये अलग बात है कि प्रॉक्सी वॉर के जरिए छात्र-छात्राओं को सारे युद्धों की जानकारी दी जा रही है इधर भाजपा ने आरोप लगाया है की कारगिल वार अटल बिहारी के समय हुआ था इसलिए इसको हटाया गया है