बेसमेंट में मिली 14 लाख से भरी तिजोरी
 CHORI

मॉल में गार्ड देख तिजोरी छोड़ भागा चोर 

 

माल में फर्नीचर दुकान की तिजोरी से 14 लाख  की चोरी कर  पैसे बेसमेंट में छुपाने का मामला सामने आया है  पुलिस ने cctv फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है 

भोपाल स्थित   कैपिटल मॉल में महिदपुर वाला फर्नीचर शोरूम से  एक चोर तिजोरी चोरी कर ले गया  बताया जा रहा है की उसमे  उसमें करीब 14 लाख रुपए थे  वारदात के बाद  तैनात गार्ड को देखकर चोर भाग गया   सुरक्षा गार्ड राजेश अहिरवार  के शोरूम मालिक और पुलिस को सूचना देने के बाद   मॉल में छह घंटे तक सर्चिंग चलती रही  आखिरकार  छह घंटे बाद बेसमेंट के कोने में छिपाकर रखी गई तिजोरी और उसमें रखे 14 लाख रुपए मिल गए  मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है  केस दर्ज कर पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है  महिदपुर वाला फर्नीचर के डायरेक्टर  ने सिक्योरिटी गार्ड को नकद इनाम देने की घोषणा की