घर के सामन की कर रहे हैं मांग
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस केंद्रीय कारागार में सैकड़ों कैदियों ने घर से निजी सामान लाने को लेकर अनशन कर दिया कैदियों की मांग है की दूसरे जेल की तरह इस जेल में भी घर से निजी सामान लाने की इजाजत दी जाय हालाँकि जेल प्रशासन ने अनशन किये जाने की बात को नकार दिया है लेकिन प्रशासन ने यह भी कहा की कैदी जेल की खाद्य सामग्री नहीं ले रहे
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जेल कहे जाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार जबलपुर के कैदियों ने जेल में अनशन कर रखा है कैदियों के अनशन किये जाने के बाद से जेल प्रबंधन सकते में आ गया है जेल में सजा काट रहे कैदी जेल प्रबंधन से दूसरे जिलों की भांति जबलपुर में भी अपने घर से निजी सामान लाने की जिद कर रहे कैदियों का तर्क है कि दूसरे जिलों की जेलों में निजी सामान घर से लाने के लिए शासन ने जेलों को आदेश जारी किए है, लेकिन केंद्रीय कारागार में शासन के आदेशों का पालन नही किया जा रहा
जेल प्रशासन का कहना है नवंबर 2016 में हुए भोपाल कांड के बाद से शासन ने जेलों में कैदियों के परिजनो से निजी सामग्री लेना बंद कर दिया है शासन के पास से हमारे पास ऐसा कोई आदेश नही आया है जिसमे कैदियों के परिजनो से निजी सामान लेने का जिक्र किया गया हो जेल प्रशासन कैदियों द्वारा अनशन किये जाने की बात को नकार रहा है लेकिन वो ये भी कह रहा है कैदियों ने जेल में मिलने वाली खाद्य सामग्री को लेने से मना कर दिया है