पेट से निकाले 33 नुकीले आइटम
छतरपुर में एक डाक्टर का कमाल देखिये मेडिकल साईंस मे ऐसा काम ही होता है किसी मरीज का ऑपरेशन हो और उसके पेट से एक एक कर प्लास्टिक का पेन, ब्लेड सहित 33 आईटम निकाले जाएं प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर एम पी एन खरे ने ऐसा ही एक ऑपरेशन कर कमाल कर दिया
छतरपुर के ईशानगर क्षेत्र के रहने वाला एक युवक 30 वर्षीय युवक योगेश दो दिन पूर्व पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया था जिसका डॉक्टर एम पी एन खरे ने ऐक्सरे करवाया एक्सरे में युवक के पेट मे नुकीली चीज होना पाया जिसे निकलने के लिए डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया ऑपरेशन पूरे दो घंटे तक चला और इस दौरान उसके पेट से एक एक कर डॉकटर ने 33 आइटम निकाले
वही मरीज की मां ने बताया कि योगेश कुछ भी चीज उठाकर खा लेता था जब पेट मे यह सब चीजे भारी हुई तो उसके पेट मे तकलीफ बढ गई जिसके लिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा फिलहाल ऑपरेशन के बाद योगेश की हालत ठीक है