मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग
 CHUDIYAN

चूड़ियाँ भेजकर जताया विरोध 

 

एमपी  में बच्चों से संबधित बढते अपराध थमने का नाम नही ले रहे है  राजधानी भोपाल में बच्चों पर बढ रहे अपराधों  के खिलाफ सद्भावना अधिकार मंच ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री बाला बच्चन को पत्र के साथ चूड़ियां  भेजकर मुख्य मंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे कि मांग की 

सद्भावना अधिकार मंच ने हेड पोस्ट ऑफ़िस पहुंचकर मुख्य मंत्री कमलनाथ और गृह मंत्री बाला बच्चन को चूड़ियाँ  और पत्र भेजकर इस्तीफे कि मांग की है साथ ही हेड पोस्ट ऑफ़िस के बाहर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान सदभावना अधिकार मंच के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

प्रदेश सरकार एक ओर बच्चों कि सुरक्षा का दावा करती है  तो वहीँ  दूसरी ओर प्रदेश में आए दिन बच्चों से संबधित अपराध के मामले देखने को मिलते हैं हाल के कुछ दिनों में इनमे तेजी से वृद्धि हुई है