सभी बच्चे दस साल से कम आयु के
मन्दसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरना में ह्दय विदारक घटना में माँ ने अपने चार मासूम बच्चो के साथ कुँए मे कूदकर आत्महत्या कर ली बताया जा महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया
खजुरना की रहने वाली बतूल बाई बंजारा ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने 8 और 3 साल की बेटियों पिंकी और कनिका और 6 साल के लक्की 5 माह के बेटे संजय के साथ कुए मे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस के अनुसार महिला का पति तमिलनाडु में रहकर कंबल बेचने का काम करता है
महिला अकेली अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती है बीती रात महिला का पारिवारिक विवाद हुआ जिसके बाद महिला में अपने चार मासूम बच्चो के साथ कुए में छलांग लगा दी सुबह जब परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की तब घटना का पता चला
भानपुरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पांचो शवो को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सभी मृतक बच्चों की उम्र दस साल से भी कम है एक साथ पांच मौत के बाद गांव में मातम पसरा है वही इस ह्दय विदारक घटना और महिला के मासूम बच्चो सहित आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने के पीछे की वजह पुलिस तलाश रही है