अंग्रेजी ने किया मंत्री को नर्वस
 JEETU PATWARI

टूटी फूटी अंग्रेजी में रखी बात 

 

 

निजी विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी उस समय असहज महसूस करने लगे जब उन्हें अंग्रेजी में भाषण देना पड़ा  जीतू पटवारी ने कहा की उनको अंग्रेजी का ज्यादा ज्ञान नहीं है  इस दौरान जीतू पटवारी नर्वस भी  दिखाई दिए  

वैसे तो नेता अपने भाषण देने के कारण ही ज्यादातर चर्चा में रहते है  लेकिन अगर भाषण अंग्रेजी में देना पड़े तो ये नेता के लिए कभी कभी मुसीबत बन जाता है  ऐसा ही एक वाक़्या खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री जीतू पटवारी के साथ हुआ   निज़ी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के कार्यक्रम में पहुंचे खेल  मंत्री जीतू पटवारी को जब भाषण देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो वो अंग्रेजी में भाषण देने को लेकर नर्वस हो गए  विदेशी भाषा ने जीतू पटवारी को नर्वस और असहज कर दिया  जीतू पटवारी ने टूटी फूटी इंग्लिश में अपनी बात लोगों के सामने रखी और कहा की मैं बैठे बैठे सोच रहा था की मैं लोगों से कम्यूनिकेट कैसे करूंगा  इस दौरान मंच पर बैठे अतिथियों  ने भी असहज महसूस किया  मंत्री जी की परेशानी जान सामने बैठे लोग भी मुस्कुराने लगे