गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
छतरपुर के बड़ामलेहरा थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने का मामला सामने आया है मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया जिसकी सूचना मिलते ही बड़ामलेहरा पुलिस और एस डी एम ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए परिजनों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर शांत कराया
छतरपुर बड़ामलेहरा थाना क्षेत्र के दरगुंवा गांव में संदिग्ध हालत मे एक युवक का बंद कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई दरअसल मृतक दमोदर प्रजापति रात मे अपने कमरे मे सोया था जब सुबह वह जगा नही तो परिवार के लोगो मे मातम छा गया और गुस्साऐ परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि पड़ोस मे रहने वाले उनके परिजनो ने ही जमीनी विवाद को लेकर दामोदर की गला दबा कर हत्या की है
वही हंगामें की सूचना मिलते ही बड़ामलेहरा पुलिस और एस डी एम ने मौके पर पहुंचकर गुस्साऐ परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया और शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई किए जाने का आश्वासन दिया है