वाहन चेकिंग में मिला 3 क़्वींटल गांजा
 GANJA

आरोपियों से की जा रही पूछताछ 

 

वाहन  चेकिंग के दौरान पुलिस को एक  ट्रक से  तीन क़्वींटल गांजा पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई  है  ट्रक को जब्त कर  पुलिस आरोपियों से पूंछताछ कर रही है  

छत्तीसगढ़ पुलिस गांजे की तस्करी को लेकर सक्रिय हो गई है कांकेर पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है  पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक ट्रक से तीन क्विंटल गांजा बरामद किया है उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक की पुलिस ने चैंकिग की तो उसमे तीन क्विंटल गांजा पाया गया ट्रक मे गांजे को बडे सलीके से छिपा कर रखा गया था पुलिस ने गांजे को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया आरोपी वाहन चालक  से पूछताछ की तो उसने बताया कि गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश तस्करी करने ले जाया जा रहा था पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ करने में बड़े गिरोह की जानकारी मिलने की संभावना है