युवकों की पिटाई वीडियो हुआ वायरल
 CHORI

बकरा चुराने गए थे युवक 

 

 

बकरा चुराने आये तीन युवकों की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है  वीडियो में कुछ लोग तीन युवकों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं  गुस्साए लोगों ने युवकों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया  

मध्य प्रदेश के नीमच में बकरा चुराने पहुंचे युवकों की पिटाई का वीडियो जमकर  वायरल हो रहा है   वीडियो में कुछ लोग तीन युवकों की  पिटाई करते नजर आ रहे हैं  जानकारी के मुताबिक दो युवक एक बाइक पर बकरा लेकर जा रहे थे   लेकिन भादवा माता मंदिर के पास उनकी बाइक  फिसल गई  हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग युवकों को जैसे ही उठाने पहुंचे तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की   ये देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने युवकों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी   इनके साथ बकरा होने की वजह से ग्रामीणों को चोरी की शंका हुई  इसी दौरान कुछ लोगों ने  इनकी पिटाई शुरू कर दी   गुस्साए लोगों ने  इन युवकों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिय  मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंचीं और स्थिति को काबू में किया