पिछली सरकार में हुए घोटाले, होगी जांच
  vidhansabha hangama

बिजली और स्मार्ट फोन वितरण पर हंगामा

 

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र  के दौरान  बिजली बिल और स्मार्ट फोन वितरण के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ   विपक्ष ने आरोप लगते हुए कहा की कमलनाथ सरकार में  बिजली आधी हो गई है और बिल बढ़ा दिया गया है   जोरदार हंगामे के बीच प्रश्नकाल में ही  सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी  सत्ता पक्ष का आरोप है की प्रश्नकाल में  विपक्ष के घोटालों और कारनामों की पोल खुलती है इसलिए प्रश्नकाल चलने नहीं दिया जाता  

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में बिजली बिल के मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ   विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश में  बिजली आधी कर दी गई है और  बिल बढ़ा दिया गया है   विपक्ष ने जोरदार हंगामा करते हुए सदन के बाहर बिजली बिल आधा करने को लेकर नारेबाजी की  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा की हमारी सरकार में बिजली में इतनी कटौती नहीं होती थी  सदन में आग्रह किया गया की इस पर चर्चा हो लेकिन बिजली के मुद्दे को लेकर चर्चा नहीं की जा रही है   स्मार्ट फोन वितरण को लेकर भार्गव ने कहा की सरकार छत्रों को दिया जा रहा स्मार्ट फोन बंद कर रही है   स्मार्ट फोन के मुद्दे पर सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई  जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी  पूर्व जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मंत्री जी बोल रहे बिजली को लेकर वो ठोस कदम उठाएंगे लेकिन कदम इतने ठोस हो गए हैं की  वो उठ ही नहीं रहे  सरकार हर क्षेत्र में असफल हुई है  

बिजली के मुद्दे को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रिय व्रत सिंह ने कहा की सदन में बिजली के मुद्दे को लेकर पांच प्रश्न रखे गए थे लेकिन विपक्ष ने हंगामा कर चर्चा नहीं होने दी  नेता प्रतिपक्ष अपनी पुरानी सरकार को बचाना चाहते है और सरकार के पास तथ्य है इसलिए पटल पर चर्चा नहीं करने दे रहे  प्रियव्रत सिंह ने कहा की इंद्रा आवास योजना के तहत गरीबों को  100 यूनिट बिजली स्तेमाल करने पर  100 रुपये बिल देना होगा  सरकार नहीं चाहती की इसका फायदा उसको मिले जो ज्यादा यूनिट उपयोग करते है और बिल भरने में सक्षम है  पिछली सरकार में बहोत सारे घोटाले हुए है  जिनका पर्दाफास किया जायेगा  उधर गोपाल भार्गव ने कहा यदि घोटाले हुए हैं तो सरकार जाँच कराये और दोषियों को सजा दे  , खाली गाल बजाने से कुछ नहीं होगा