काग्रेंस विधायक पर रेत के अवैध उत्खननन का आरोप
 AROPE

सत्ता पक्ष के दबाव में नहीं कर रहा प्रशासन कार्यवाही 

 

सत्ता किसी की भी हो मगर रेत का अवैध कारोबार हमेशा फलता फूलता हैं  हाँ ये अलग बात हैं की जो सत्ता में होता हैं वो मलाई मारता हैं  अभी हाल ही में पूर्व विधायक नेता आर डी प्रजापति ने कांग्रेस विधायक सहित कई कांग्रेसी नेताओं पर रेत के अवैध उत्खनन का आरोप लगाया  हैं  वंही सत्ता पक्ष के विधायक का कहना हैं की पूर्व विधायक सिर्फ उनकी छवि खराव करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं 

 छतरपुर जिले के चंदला से  पूर्व विधायक आर डी प्रजापति ने  काग्रेंस विधायक पर रेत का अवैध उत्खननन कराने का आरोप लगाये है  उनका आरोप है कि बरुआ रेत खदान पर वह कल गये थे  जहाँ रेत खादान पर छतरपुर काग्रेंस विधायक आलोक चतुर्वेदी के समर्थक  और काग्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब यादव  और काग्रेस नेता राजकुमार पटेल एल एन टी मशीनो से टृको मे रेत भरवाने मे लगे थे  जबकि बरसात होने की वजह से एन जी टी ने नदियों से रेत निकालने पर रोक लगा रखी है   लेकिन इस रेत खादान पर बे रोक टोक रेत उत्खननन का कार्य किया जा रहा है  पूर्व  विधायक का आरोप है रेत के अवैध उत्खननन से सड़को की हालत खराब हो चुकी है  आर डी प्रजापति ने आरोप लगाया हैं की   सत्ता के दबाब मे इस खादान पर प्रशासन कोई कारवाई नही करता है  रेत के अवैध कारोबार को रोकने के लिया धरना प्रदर्शन की उन्होने धमकी दी है  वही पूर्व  विधायक के इन आरोपो पर काग्रेंस का कहना हैं की   पूर्व  विधायक कई पाटियो मे घूम आये है  इसलिए वह काग्रेंस विधायक पर आरोप लगा कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।