किसानो को मिल रहे नोटिस नहीं हुए ऋण माफ़
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने किसान आत्महत्या को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये गोपाल भार्गव ने कहा ऋण माफ़ ना होने की वजह से प्रदेश के किसान परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं गोपाल भार्गव ने कहा की बैंको ने अभी किसानो का ऋण माफ़ नहीं किया है आये दिन किसानो को नोटिस भेजे जा रहे हैं और उनके साथ अभद्रता की जा रही है
सरकार की किसान ऋण माफी योजना पर नेता प्रतिपक्ष ने सवालिया निशान लगाया और कहा की किसानो का ऋण माफ़ नहीं किया गया राहुल गांधी ने कहा था अगर 3 महीने के अंदर ऋण माफ़ नहीं होगा तो वो मुख्यमंत्री बदल देंगे सीएम बदलना तो दूर वो खुद ही पद छोड़ कर चले गए 7 माह हो चुके है सरकार बने किसान परेशान हो रहा है बैंक के द्वारा किसानो को वसूली के नोटिस देकर उनके सामान की कुर्की किये जाने की बात कर रही है ऋण वसूलने के लिए किसानो से अभद्रता की जा रही है भार्गव ने कहा की पिछले 6 महीनों में 71 किसानो ने आत्महत्या की है जिससे सरकार की नाकामी साफ़ नजर आ रही है गोपाल भार्गव ने सरकार से मांग की हैं की जल्द से जल्द किसानो के ऋण माफ़ किये जाए