आसामाजिक तत्व फैला रहे बच्चा चोरी की अफवाह
 APVAHA

झूठी अफवाहों पर रोक लगे एएसपी ने दी समझाइश 

 

 

बच्चा चोरी की घटनाओं के बाद लोगो में डर  फ़ैल गया हैं   ऐसे में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैला दी जाती हैं   जिससे लोग परेशां होते हैं और पुलिस सही ढंग से काम नहीं कर पाती  इस समस्या के निराकरण के लिए एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने सुरक्षा समिति की बैठक में लोगो को अफवाहों पर रोक लगाने को लेकर समझाइश दी

आसामाजिक तत्वों द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर लोगो को परेशान किया जा रहा हैं  लोग घबराहट में कुछ भी कदम उठा लेते हैं  जिससे उनका नुक्सान होता हैं  आए दिन बच्चा चोरी की झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है बैरागढ़ थाने के एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने झूठी अफवाहों पर रोक लगाने के लिए बैरागढ़ और खजुरी थाना क्षेत्र में  सुरक्षा समिति की बैठक रखी गयी  इस बैठक में बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर समझाइश दी गयी साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले और मोब्लिंचिंग कि घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बात कही  इस बैठक मे एसडीओपी दीपक नायक सहित खजूरी सड़क, बैरागढ़, परवलिया थानों के प्रभारी शामिल थे