शराब के नशे में बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला
एक पिता रक्षक से भक्षक बन गया और अपनी ही डेढ़ साल की अबोध बच्ची के बच्ची को शराब के नशे में जमीन पर पटक-पटक कर माल डाला और अपनी इस करतूत को छिपाने के लिए बच्ची के शव को नाल में फेंक दिया पिता के इस घृणित कृत का खुलासा उसी की 5 साल की बेटी ने किया
जबलपुर माढ़ोताल थानांतर्गत दीनदयाल चौक में एक हैवान बाप ने अपनी ही डेढ़ साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया मिली जानकारी के अनुसार अजय अपनी 3 बच्चियों ओर पत्नी किरण के साथ दीनदयाल चौक स्थित फुटपाथ पर रहता था अजय नशे का आदि होने के कारण आये दिन अपनी बीवी से झगड़ा करता था वही किरण को चौथी डिलीवरी के चलते 3 दिन पूर्व ही अस्पताल में भर्ती किया गया था रात में अजय ने जमकर शराब पी औऱ घर आया घर मे अजय की 5 साल की बेटी और डेढ़ साल की मासूम बच्ची अकेली थी अचानक से अजय ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उठाकर जमीन में पटकन शुरू कर दिया जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गयी नशे में चूर हैवान बाप ने अपने इस घिनोने कृत्य को छुपाने के लिए बच्ची की लाश को घर के सामने बने नाले में फेंक दिया सुबह जब अजय की साली घर आयी तो 5 साल की बच्ची ने अपनी मौसी गीता को सारी बाते बतायी वही गीता ने तत्काल थाने पहुँच कर अपने जीजा अजय की हैवानियत के बारे में बताया मौके पर पहुची पुलिस ने नाले से बच्ची के शव को बरामद कर आरोपी अजय को गिरिफ्तार कर लिया हैं