प्रज्ञा फेर रही हैं मोदी की मंशा पर पानी
 Pragya Singh Thakur

हम नाली साफ़ करवाने के लिए सांसद नहीं 

 

नई  नई सांसद बनीं प्रज्ञा ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  स्वच्छता अभियान को पलीता लगाती नजर आ रही हैं   मोदी पूरी ताकत से स्वच्छता अभियान चलाए हुए हैं  वहीँ साध्वी  प्रज्ञा सिंह का साफ़ कहना है  हम नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने  प्रज्ञा सिंह की बातों से लगता है कि वो प्रधानमंत्री मोदी की बातों को या तो भाव  नहीं देतीं या फिर उन्हें जानबूझकर मोदी की बातों को नजर अंदाज कर देती हैं   

अब ये साफ़ हो गया गए कि नाथूराम गोड़से वाले बायान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजानिक नाराजगी के बाद भोपाली की सांसद प्रज्ञा सिंह खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर मानती हैं   मोदी ने देश को साफ़ सुथरा रखने के लिए तमाम यत्न किए और योजनाएं भी लाए   लेकिन  भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि \'हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं  हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम इमानदारी से कर रहे हैं  पहले सुनें  प्रज्ञा सिंह को 

प्रज्ञा ठाकुर का बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं अभी कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी ने संसद परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की थी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बड़बोले पन से पहले भी बीजेपी की जमकर फजीहत करवा चुकी हैं लोकसभा चुनाव से पहले प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को \'देशभक्त\' करार देकर बीजेपी की किरकिरी करवाई थी  प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस नए बयान पर विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने फिर अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं  बीजेपी नेताओं ने ही इस मसले पर सांसद प्रज्ञा का वायरल हो रहा वीडिओ प्रधानमंत्री मोदी और  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है