उड़ान में सिखाए जाते है सफलता के गुर
कम्पटीशन एग्जाम में सफलता कैसे मिले इसके लिए एक अफसर ने उड़ान कोचिंग शुरू की और तमाम अफसरों और समाज सेवियों ने बच्चों को सफलता के गुर सिखाए अब ये नरसिंहपुर की उड़ान अपने चरम पर है
सुपर 30 की तर्ज पर नरसिंहपुर में निःशुल्क उड़ान संस्था की नींव रखने वाले वर्तमान सागर नगर निगम कमिश्नर नरसिंहपुर पहुंचे तो खुद को उड़ान जाने से नही रोक पाए उन्होंने उड़ान में जाकर कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों को पढ़ाते हुए कॉम्पटीशन एग्जाम में सफलता के गुर सिखाए
\"दखल न्यूज़\" से बात करते हुए सागर कमिश्नर आरपी अहिरवार ने कहा कि उड़ान से उनका आत्मीय लगाव रहा है 4 साल पहले जिस संस्था को सामाजिक भाव से निःशुल्क विधार्थियो के लिए शुरू किया वहां कलेक्टर, अपर कलेक्टर और समाजसेवियों ने बिना किसी स्वार्थ से बच्चो को पढ़ाया और उन्हें सही दिशा दी
यहां से पढ़े सैंकड़ों बच्चे आज विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं बिना किसी शासकीय मदद से सामाजिक दायित्व निभाते हुए जिस उड़ान की शुरुआत हुई थी वह अब बुलन्दियों को छू रही है उड़ान में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी अपने पुराने शिक्षक रूपी अधिकारी को देख गदगद हो गए